PanCard Loan – Apply for Personal Loan on PanCard

PAN Card, Aadhar Card : हम सोशल मीडिया या इन्टरनेट पर हमेशा ऐसी कई एप्लीकेशन के बारे में सुनते हैं, जो की पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों की मदद से हाथों हाथ लोन देने का दावा करती हैं, क्या आपने कभी सोचा हैं की आखिर ऐसा कैसे होता हैं? अगर आपको पैन कार्ड पर लोन चाहिए तो वर्तमान में ऐसी कई एप्लीकेशन हैं, जो न केवल लोन देती हैं परन्तु काफी तेजी से उन पैसों को आपके खाते में भेजने का काम करती हैं। आइये विस्तार से जानते हैं कि ऐसी कौन सी प्रक्रिया या तरीके हैं जिनसे आपको पैन कार्ड आधार कार्ड की मदद से आसानी से लोन मिल सकता है।

PAN Card, Aadhar Card पर लोन चाहिए:

जैसा कि आप सब जानते हैं कि आधार कार्ड और पैन कार्ड, आज के समय में लोन आवेदन में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं। इन दस्तावेजों की मदद से बैंक आवेदक की, पैसों की लेन देन हिस्ट्री व उसकी आमदनी का अंदाजा लगाती है। अगर आवेदक पिछले लिए गए सभी ऋणों की धनराशि को सही टाइम पर चुकाता हुआ पाया जाता है तो ही उसे लोन लेने का आप्शन मिलता है।

पैन कार्ड, आधार कार्ड पर लोन अप्लाई कैसे करें

  • सबसे पहले ऑनलाइन लोन देने वाली मोबाइल ऐप या वेबसाइट खोलें।
  • अपना नया अकाउंट बनाकर eKYC पूरा करें।
  • लोन लेने के लिए उपलब्ध धनराशि व ब्याज दरों को देखें।
  • आवश्यकतानुसार लोन अमाउंट चुनकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • लोन चुकाने का समय व प्रीमियम भरने का तरीका चुने।
  • इतना करने के बाद आपका आवेदन अप्रूवल के लिए चला जायेगा।
  • लोन पास होने के बाद ये सीधे आपके बैंक खाते में आ जाएगा।

पैन कार्ड से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन

  • Cashbean
  • Navi
  • bajaj firserv
  • KreditBee
  • Dhani App
  • CASHe
  • SmartCoin
  • mPokket
  • Kisst Loan App, etc.

यहाँ बताई गयी किसी भी एप्लीकेशन का हम प्रचार नहीं कर रहे हैं, लोन आवेदन या मोबाइल ऐप डाउनलोड करने से पूर्व इन कंपनियों की नियम शर्ते जरुर पढ़ें।

लोन अप्लाई करने के लिए जरुरी दस्तावेज व योग्यता:

  • पैन कार्ड – आवेदक जो इस प्रकार का लोन लेना चाहता हैं उनको अपना पेन कार्ड एप्लीकेशन के माध्यम अपलोड करना होता हैं। पेन कार्ड में जन्म तारीख, नाम, फोटो और पेन नंबर साफ़ – साफ़ दिखाई देना चाहिए।
  • आधार कार्ड – इसके अलावा आवेदक का आधार कार्ड भी आवेदन पत्र के साथ लगाना होता हैं। इस आधार कार्ड को दोनों तरफ से स्कैन कर के एक फाइल बना के अपलोड करना होता हैं ताकि उसके घर का पता भी साफ़ दिखाई दे।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर – इसके अलावा आवेदक का आवेदक का सिबिल स्कोर भी एप्लीकेशन से लिंक करना होता हैं। यह स्कोर जितना अच्छा होगा उतना ही इससे आपको फायदा मिलेगा और लोन ज्यादा मिलेगा।

पैन कार्ड से लोन लेने से पहले जान लें ये बातें :

  • इस प्रकार के डिजिटल लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होता हैं, ऐसी एप्लीकेशन आपसे अधिकतम ब्याज लेती हैं जो की लगभग 16 प्रतिशत से शुरू होती हैं।
  • मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेने से लोन का Agreement Secure नहीं होता है।
  • मोबाइल से डिजिटल लोन लेने पर महीने की किश्त काफी ज्यादा देनी होती हैं।
  • लोन लेते समय इसमें उम्मीद से ज्यादा प्रोसेसिंग फीस देना होता हैं जो की तक़रीबन लोन की राशि का 10% तक होता हैं।
  • लोन लेने के साथ इसमें आपको ब्याज चुकाने के लिए समय सीमा कम मिलती हैं।

Pan Card से लोन लेने के लिए क्या करे?

लोन लेने के लिए आपको इन प्रोसेस को फॉलो करना होता हैं।

  • Step 1 – सबसे पहले आपको उस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल के इनस्टॉल करना होता हैं जिस एप्लीकेशन से आपको लोन लेना हैं।
  • Step 2 – इसके बाद उस एप्लीकेशन में आपको अपना एक अकाउंट बनाना होता हैं।
  • Step 3 – अकाउंट बनाने के बाद उस एप्लीकेशन में जिससे आपको लोन लेना हैं उस में अपनी Kyc Verify करनी होती हैं। Kyc होने के बाद अपना सिबिल स्कोर अपडेट करना होता हैं।
  • Step 4 – अगले चरण में आपको एप्लीकेशन में सिबिल स्कोर अपडेट करना होता हैं। इसके लिए आपको उस एप्लीकेशन में ही आप्शन मिल जाएगा जो Update Cibil Score के नाम से जाना जाता हैं।
  • Step 5 – सिबिल स्कोर अपडेट करने के बाद आपको कितना लोन मिलेगा वो बता दिया जाएगा।
  • Step 6 – लोन की राशि के बारे में जानकारी मिलने के बाद आपको इस एप्लीकेशन कस जरिये आवेदन करना होता हैं।
  • Step 7 – आवेदन करने के बाद आपको अपनी Kyc एक बार फिर से अपलोड करनी होती हैं और आधार कार्ड से Kyc वेरीफाई करनी होती हैं।

इतना करने के बाद आपका लोन Approve होने के बाद आपका पैसे आपके खाते में अगले 5 मिनट में आ जाता हैं।

पैन कार्ड पर कितना लोन मिलता हैं?

आप अपने पैन कार्ड की मदद से 2 हजार से 1 लाख रुपये तक लोन पा सकते हैं। यह राशि कितनी होती होगी यह इस पर निर्भर करता हैं की आपका सिबिल स्कोर कितना हैं।

Pan Card से लोन लेने पर ब्याज कितना देना होता हैं ?

मोबाइल से लोन लेने पर इसमें लोन की राशि पर ब्याज तक़रीबन 16% तक की हो सकती हैं। Mobile से Pen Card के माध्यम से लोन लेने पर ब्याज जितना ज्यादा होता हैं वो किश्त की राशि के साथ ही देना होता हैं जो की काफी महंगा हो सकता हैं।

लोन के लिए कौनसी एप्लीकेशन अच्छी हैं ?

वैसे तो बाज़ार में लोन लेने के लिए बहुत सारी एप्लीकेशन हैं जो ऐसे लोन देती हैं। लोन एप्लीकेशन में जहा तक हम समझते हैं उस में Kredit Bee और Cashbean सबसे अच्छी एप्लीकेशन मानी जाती हैं।

Leave a comment